Skip to main content

अवधेश शर्मा बरेली

जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 60 बालक व 35 बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया और पुरस्कार जीते। 

शाहजहांपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष पर बुधवार को जिलास्तरीय जूनियर एथलेटिक्स बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विभिन्न स्पर्धा में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाते हुए पुरस्कार हासिल किया। डॉ.सुदामा प्रसाद विद्यास्थली स्कूल में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी व विशिष्ट अतिथि राहुल मिश्रा और स्कूल की प्रशासनिक अधिकारी वंदना गुप्ता ने माल्यार्पण कर किया। इसके बाद 60 बालक व 35 बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। 

सौ मीटर दौड़ में अनुराग दीक्षित प्रथम, अजीतेश दीक्षित द्वितीय, संदीप कुमार तृतीय रहे। 200 मीटर में अनुराग दीक्षित प्रथम, अजीतेश दीक्षित द्वितीय व पीयूष कुमार तृतीय, चार सौ मीटर में आयुष कुमार प्रथम, अभिषेक द्वितीय व अीय मौर्या तृतीय रहे। आठ सौ मीटर दौड़ में शोएब ने पहला, अभिषेक ने दूसरा, जितिन मौर्या ने तीसरा, 1500 मीटर दौड़ में आयुष कुमार प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, नितिन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। पांच हजार मीटर में आयुष दीक्षित प्रथम, शोएब द्वितीय व कौटिल्य ने तीसरा मुकाम हासिल किया। तीन हजार मीटर वॉक रेस में आशुतोष सबसे तेज धावक बने। प्रदीप ने दूसरा, घनश्याम ने तीसरा मुकाम हासिल किया।

दस हजार मीटर दौड़ में आयुष दीक्षित प्रथम, शिवम द्वितीय व नितिन कुमार तृतीय रहे। लंबी कूद, ऊंची कूद में मोहम्मद शोएब प्रथम रहे। गोला और भाला फेंक में विवेक कुमार वर्मा ने बाजी मारी। निर्णायक मंडल में पंकज सकसेना, मुजाहिद अली, अनिल मौर्या आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में शकील अहमद, निशांत कुमार, इरफान खान, अजय पाल वर्मा, महजबी खान आदि का सहयोग रहा। जिला खेल अधिकारी एसपी बमनिया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को सात सौ, द्वितीय को छह सौ और तृतीय को पांच सौ रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए हैं।

News Category