Skip to main content

गुरुग्राम और दिल्ली के बीच लगने वाला जाम लोगों को हर रोज परेशान कर रहा है। सेक्टर 102 से परिवार के साथ गाजियाबाद जा रहा उबर टैक्सी चालक दिल्ली पहुंचते ही जाम के कारण परेशान हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।चक्कर आने पर उसने कार रोक दी। कार में बैठी महिला यात्री खुद ही कार चलाकर गाजियाबाद पहुंची। उसने टैक्सी चलाने का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर की।

गुरुग्राम। गुरुग्राम और दिल्ली के बीच लगने वाला जाम लोगों को हर रोज परेशान कर रहा है। सेक्टर 102 से परिवार के साथ गाजियाबाद जा रहा उबर टैक्सी चालक दिल्ली पहुंचते ही जाम के कारण परेशान हो गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई।

चक्कर आने पर उसने कार रोक दी। कार में बैठी महिला यात्री खुद ही कार चलाकर गाजियाबाद पहुंची। उसने टैक्सी चलाने का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने बताया कि वह उबर कैब इसलिए चला रही है, क्योंकि ड्राइवर भाई की तबीयत खराब है। उसका ड्राइवर पीछे बैठा है। उसने कार में बैठी अपनी मां, बेटी और दादी के बारे में भी जानकारी दी।

उसने बताया कि वह गुरुग्राम से आ रही थी। काफी ट्रैफिक जाम था। ट्रैफिक जाम की वजह से ड्राइवर भाई की तबीयत खराब हो गई। ड्राइविंग आनी चाहिए, इससे किसी की मदद हो सकती है।

सोशल मीडिया पर कैब चलाने का वीडियो शेयर करने वाली महिला का नाम हनी पीपल है। उसने बताया कि वह गाजियाबाद के सेक्टर 9 विजय नगर की रहने वाली है। वह एक पार्लर में काम करती है।

सोमवार को वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 102 स्थित बीपीटीपी सोसायटी में अपने रिश्तेदार के घर आई थी। रात को घर जाने के लिए उसने उबर टैक्सी हायर की। जैसे ही टैक्सी द्वारका एक्सप्रेसवे से महिपालपुर पहुंची, ड्राइवर अजय की तबीयत खराब हो गई। यहां काफी ट्रैफिक जाम था।

ड्राइवर को चक्कर आने लगे। इस पर हनी ने खुद कैब चलाने की पेशकश की और वह परिवार को कैब में गाजियाबाद स्थित उनके घर ले गई।