Skip to main content

समझने वाली बात है कि देश में दो तरह के 5G नेटवर्क मौजूद हैं। पहला SA (स्टैंडअलोन) और दूसरा NSA (नॉन-स्टैंडअलोन)। जियो के पास स्टैंडअलोन नेटवर्क है तो जियो यूजर्स को इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि एयरटेल के पास नॉन- स्टैंडअलोन नेटवर्क है जिसे फोन सपोर्ट नहीं करता है। इसकी वजह से POCO C75 फोन एयरटेल के सिम सपोर्ट के लिए एलिजिबल नहीं है।

पोको ने भारत में अपनी M और C सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। POCO C75 की पहली सेल 19 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर लाइव होने वाली है। अगर आप पोको के इस नए फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको इसकी एक खामी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। 4GB+64GB स्टोरेज के साथ आए फोन की कीमत 7,999 रुपये है। 349 रुपये या उससे अधिक के 5G प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले जियो ग्राहकों को 3 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

छिपी है कमी

पोको सी75 5G में NSA (नॉन स्टैंडअलोन) सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसमें केवल SA (स्टैंडअलोन) सपोर्ट है। इस फोन में यूजर्स केवल जियो का 5G सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें एयरटेल का 5G सिम नहीं यूज किया जा सकेगा। समझने वाली बात है कि देश में दो तरह के 5G नेटवर्क मौजूद हैं। पहला SA (स्टैंडअलोन) और दूसरा NSA (नॉन-स्टैंडअलोन)। जियो के पास स्टैंडअलोन नेटवर्क है, तो जियो यूजर्स को इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।

हालांकि, एयरटेल के पास नॉन- स्टैंडअलोन नेटवर्क है, जिसे फोन सपोर्ट नहीं करता है। इसकी वजह से पोको का फोन एयरटेल के सिम सपोर्ट के लिए एलिजिबल नहीं है। बता दें नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G 4G LTE के मौजूदा बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से इसे सेटअप करने में लागत भी कम आती है।

POCO C75 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: POCO C75 में 1640 X 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 600nits टिपिकल ब्राइटनेस और ट्रिपल TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन के साथ 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट है जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU है।

OS: हैंडसेट Android 14 बेस्ड HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है। कंपनी दो साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच जारी करेगी।

कैमरा: POCO C75 5G में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का Sony प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हमें फ्रंट में 5MP का शूटर मिलता है।

बैटरी: फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य: सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्प्लैश सेफ्टी के लिए IP52 रेटिंग और 120 प्रतिशत सुपर वॉल्यूम वाला सिंगल स्पीकर है।

News Category