Bigg Boss बिग बॉस ने कई कंस्टस्टेंट को उनका फेवरेट पार्टनर दिया है। कई जोड़िया इस शो पर बनीं जिन्होंने बाद में शादी भी की। हालांकि शो पर नजर आने वाले हर रिश्ते में उतनी सच्चाई नहीं होती। बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आए अभिषेक मल्हान और जिया शंकर को लेकर कई सारी बातें कही गईं अब जानिए उनके रिश्ते का सच।
बिग बॉस के घर में रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं। यहीं से कुछ जोड़ियों का प्यार परवान चढ़ता है तो वो आगे चलकर शादी कर लेते हैं तो वहीं कुछ का रिश्ता शो के साथ ही खत्म हो जाता है। इनमें प्रिंस नरुला और युविका चौधरी और किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जैसे कंटेस्टेंट शामिल है
ऐसी ही एक जोड़ी थी अभिषेक मल्हान (Abishek Malhan) और जिया शंकर (Jiya Shankar) की। इन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 में साथ देखा गया। अभिषेक अक्सर शो में जिया का स्टैंड लेते नजर आते थे। यहां तक कि बिग बॉस के बाद भी जिया अभिषेक से मिलने अस्पताल गई थीं। इसके बाद से ये खबर आने लगी कि वो अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को डेट कर रही हैं। वहीं बीते दिनों इनका एक किसिंग वीडियो भी वायरल हुआ था। अब फिलहाल जिया ने इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जिया ने की फैंस की बोलती बंद
जिया शंकर ने कहा कि वो अभिषेक की दोस्त नहीं हैं। उन्होंने फैंस से इस अफवाह पर लगाम लगाने की बात कही है। एक्स पर पोस्ट करते हुए जिया ने लिखा-"मैं आखिरी बार यह कह रही हूं और जिस किसी से भी ये संबंधित है। मेरा फुकरा इंसान या इन मीम पेजों से कोई लेना-देना नहीं है। हमने दोस्ती के अलावा कुछ भी शेयर नहीं किया और अब तो वो भी नहीं रही।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं इनमें से किसी भी मीम पेज को फॉलो नहीं करती हूं। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि यह कैसे काम करता है। मैंने हमेशा माना है कि वे व्यूज के लिए इस तरह की चीजें बनाते हैं। मुझे तो लगता है कि वो इसके लिए पैसे भी देते हैं। ये पांडा गैंग का ही काम हो सकता है। मैं जो कुछ भी हूं आज अपने दम पर हूं। इन सब बकवास के बाद अगर मेरे परिवार या कैरेक्टर के बारे में कोई बात करेगा तो मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगी। अपने गंदे मुंह को दूर रखो।"
रितेश देशमुख की फिल्म में आ चुकी हैं नजर
जिया शंकर को हानिकारक बीवी में डॉ इरा पांडे के रोल के लिए जाता है। इसके अलावा कॉमेडी सीरीज कांटेलाल एंड संस में उन्होंने सुशीला रुहैल सोलंकी का किरदार निभाया था। वह 2022 की मराठी फिल्म वेद में भी दिखाई दीं। उन्होंने सुपरनेचुरल ड्रामा फिल्म पिशाचिनी में लीड किरदार निभाया था। जिया बिग बॉस ओटीटी 2 में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आई थीं। उन्होंने अच्छा खेला लेकिन ग्रैंड फिनाले से तीन दिन पहले 54वें दिन उन्हें घर से बेघर कर दिया गया।
- Log in to post comments