हरियाणा के पलवल में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वहीं बच्चों की चीखें सुनकर लोग दौड़े और बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। आगे इस घटना के बारे में विस्तार से पढ़िए।
पलवल। हरियाणा के पलवल में हथीन थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में एक स्कूल बस पलट गई। बल पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
बताया गया कि इस घटना में करीब आधा दर्जन बच्चों के चोट लगने की सूचना मिली है। सभी घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है।
उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में पता चला कि ब्रेक नहीं लगने के कारण यह हादसा हुआ है।
- Log in to post comments