आईआईटी की शोध छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा ने अदालत में बयान दर्ज कराते हुए कहा कि मोहसिन ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसका यौन शोषण किया। छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि मोहसिन उस पर लगातार दबाव बना रहा है और उसे मुकदमा वापस लेने के लिए कहा जा रहा है।
कानपुर। यौन शोषण का शिकार आइआइटी की शोध छात्रा ने सोमवार को अदालत में बयान दर्ज कराए। अब तक एसीपी को लेकर कुछ नरम रुख अपना रही छात्रा अदालत में काफी आक्रामक रही। उन्होंने यौन शोषण जैसे आरोपों में आरोपित एसीपी की गिरफ्तारी और निलंबन अब तक न होने पर पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा किया।
आरोप लगाया कि मोहसिन के ओर से उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। यह भी बताया कि मोहसिन ने हमेशा अपने को आर्थिक संकट में घिरा बताया और उसने लाखों रुपये के उपहार में उससे झटक लिए। पुलिस को छात्रा से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं थी।
एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप
ऐसे में पुलिस को कहना पड़ा कि जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करके अदालत को अवगत कराया जाएगा। आइआइटी की शोध छात्रा ने पिछले दिनों एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मोहसिन ने आइआइटी से शोध करने के लिए अनुमति मांग थी और क्रिमिनोलॉजी पर शोध करते हुए उन्होंने विभाग की चौथे वर्ष की छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया।
पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज करके जांच के लिए एसआइटी गठित की गई है। मुकदमे की विवेचना कर रहीं एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने सोमवार को भी आइआइटी में तैनात मुकदमे से संबंधित स्टाफ से पूछताछ की। आठ से दस लोगों के बयान एसआइटी ने दर्ज कराए हैं।
सोमवार दोपहर बाद छात्रा अदालत पहुंची, जहां उसने लगभग ढाई घंटे तक अपने कलमबंद बयान दर्ज कराए। जज के सामने दर्ज कलमबंद बयान में उसने पूरा मामला एक सिलसिले में बताया र कहा कि मोहसिन ने उसे प्रेमजाल में फंसाया। पत्नी से खराब संबंध का हवाला देकर निकटता हासिल की और विवाह करने का भरोसा दिलाया।
इस तरह खुला झूठ
बताया कि मोहसिन खान ने हमेशा उसके सामने अपनी आर्थिक परेशानियां बताईं और बेटी को उपहार देने के लिए भी उससे खरीद करवाई। वह कहते रहे कि मकान की किश्त चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। उनके इस झूठ की जानकारी उसे बाद में उनके इंस्टाग्राम से मिली जिसमें वह केरल के रिसार्ट में घूमने गए थे। वहां एक कमरे का किराया भी 35 हजार रुपये है।
छात्रा ने दावा किया कि इससे पता चला कि वह भ्रष्टाचारी भी हैं और झूठ भी बोलते हैं। उनकी इन सब बातों से ही उसे लगा कि उसे भी धोखा दिया जा रहा है। छात्रा ने अदालत के सामने यह भी चिंता जताई कि अभी तक मोहसिन खान को गिरफ्तार नहीं किया गया और उन्हें निलंबित भी नहीं किया गया।
इससे वह अपनी पुलिस अधिकारी की हैसियत से जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उस पर भी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार उसे फोन किए जा रहे हैं और मुकदमा वापस लेने के लिए कहा जा रहा है। छात्रा की ओर से सवाल उठाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मोहसिन खान के तत्काल गिरफ्तार किए जाने का वादा किया है।
हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज में आते-जाते दिखे पूर्व एसीपी
मोहसिन एसआइटी को आइआइटी का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें मोहसिन खान हास्टल के पास दिखाई दिए हैं, जहां छात्रा रहती है। पुलिस को वहां के इंट्री रजिस्टर में मोहसिन खान के आने जाने के रिकॉर्ड भी मिले हैं।
- Log in to post comments