Skip to main content

आर अश्विन ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं आर अश्विन ने 537 टेस्ट विकेट लिए हैं। साल 2017 में अश्विन ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात की थी।

साल 2017 में आर अश्विन ने कहा था कि जिस दिन वह टेस्ट क्रिकेट में 618 विकेट ले लेंगे, उस दिन वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अश्विन ने यह बात पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के सम्मान में कही थी। अश्विन ने कहा था कि वह दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले से एक विकेट कम लेना चाहते हैं।

दरअसल, साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान उनके टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट हो चुके थे और अश्विन के अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 103 विकेट और चाहिए थे। इस दौरान गल्फ न्यूज से बात करते हुए अपने टेस्ट रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात की थी। तब अश्विन ने कहा था कि वह अनिल कुंबले के सम्मान में उनसे एक टेस्ट विकेट कम लेना चाहेंगे।

'अनिल कुंबले के लिए लूंगा एक विकेट कम'

अश्विन ने कहा था, निश्चित रूप से नहीं, मैं अनिल कुंबले का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्होंने टेस्ट किकेट में 619 विकेट लिए हैं। अगर मैं 618 तक भी पहुंच सका तो ये मेरी खुदकिस्मती होगी। अगर टेस्ट में मैं 618 विकेट ले सका तो वह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा।

अचानक से क्रिकेट को कहा अलविदा

हालांकि, 618 टेस्ट विकेट पूरा करने से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीसरे टेस्ट मैच के बाद अश्विन ने क्रिकेट करियर को अलिवदा कह कर सभी को चौंका दिया। बीच सीरीज में अश्विन का सन्यांस लेना किसी को पच नहीं रहा है। मैच के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा की।

अश्विन हैं दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

बता दें कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्याद विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच में कुल 619 विकेट लिए हैं। वहीं, आर अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट लिए हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन भी बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है।

 

News Category