Bigg boss के घर में कई कंटेस्टेंट के प्यार की कहानी लिखी जाती है लेकिन कभी-कभी वह मुकम्मल नहीं होता। पवित्रा पुनिया और एजाज खान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। तीन साल तक रिश्ते में रहने के बाद पवित्रा और एजाज का रिश्ता टूट गया। हाल ही में पवित्रा पुनिया ने कुछ खुलासे किए थे जिसका अब एजाज ने जवाब दिया।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 में शुरू हुई थी। उन्होंने साल 2022 में सगाई भी कर ली थी, जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी। हालांकि, साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया।
हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने और एजाज खान के ब्रेकअप का कारण बताते हुए उन्हें नार्सिस्ट बताया था। उन्होंने इस बात को क्लियर भी किया था कि उनका और एजाज की दूरियों की वजह धर्म नहीं था। हालांकि, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार ये सवाल उठता रहा कि क्या एजाज सच में पवित्र पुनिया का धर्म बदलवाना चाहते थे। अब हाल ही में टीवी एक्टर के स्पोक्स पर्सन ने उनके साइड की स्टोरी को बताते हुए कहा कि उनके पिता पर इन सब वजहों से क्या गुजरी है।
पिता को रोज आ रहे थे इस तरह के फोन
एजाज खान ने खुद को मीडिया से डायरेक्ट अपने ऊपर धर्म परिवर्तन करवाने के लग रहे आरोपों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके स्पोक्स पर्सन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उनकी साइड ऑफ स्टोरी बताई है। उन्होंने कहा, "एजाज खान एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां हर धर्म के लोग हैं। उन्होंने बताया कि एजाज एक ऐसे एक्टर हैं, जो हर फेस्टिवल को एन्जॉय करते हैं।
"उनके पापा को लगातार दोस्तों के फोन आ रहे हैं, जो उनसे ये पूछ रहे हैं कि क्या सच में आपका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड का धर्म बदलवाना चाहता था। इस बात से उन्हें बहुत ही दुख पहुंचा है, क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था, तो वह सबसे ज्यादा खुश थे। उस रिश्ते में कभी धर्म की दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब जब रिश्ता खत्म हो चुका है, तो जबरदस्ती इसे खींचा जा रहा है"।
क्या था पवित्रा पुनिया का स्टेटमेंट
उन्होंने आगे ये भी बताया कि जब भी एजाज का कोई नया प्रोजेक्ट आता है, तो वह सिद्धिविनायक से लेकर तिरुपति तक भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं। स्पोक्स पर्सन ने अपने बयान में ये भी बताया कि पवित्रा ने क्या बोला था।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब पवित्रा से ये पूछा गया था कि क्या उनका और एजाज का रिश्ता टूटने की वजह धर्म से जुड़ी हुई है। तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा था, "नहीं बिल्कुल भी नहीं। धर्म कभी भी दिक्कत नहीं था। जब वह धर्म को लेकर अपना एक नजरिया बता रही थीं, तो सिर्फ 'बदलने' वाले शब्द को पकड़कर पूरी कहानी गढ़ी गई है"।
- Log in to post comments