बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक ट्रैक्टर मालिक ने किशोर चालक की हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने खेत जोतने के दौरान हुई दुर्घटना को छुपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया।
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक ट्रैक्टर मालिक ने किशोर चालक पर वाहन चढ़ाकर मार डाला। इससे भी जब उसका दिल नहीं भरा तो उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने बताया कि रिसिया इलाके के गायत्रीपुरम निवासी विक्रम क्षेत्र के संजय वर्मा के यहां चालक था। नौ दिसंबर को युवक अचानक लापता हो गया था। युवक के पिता ने ट्रैक्टर मालिक पर हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जताई थी।
आरोपित से की गई पूछताछ
एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए संभावित क्षेत्रों में किशोर की तलाश शुरू कराई गई। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल टावर्स आदि के माध्यम से साक्ष्य संकलन के बाद आरोपित बनाए गए संजय वर्मा व लवकुश से कड़ाई से पूछताछ की गई
आरोपित संजय ने बताया कि वह किराया लेकर खेत जोतने का कार्य करता है, जिसके लिए उसने लवकुश पाल को काम पर रखा था। अपने बचाव में कहा कि खेत जोतने के दौरान विक्रम ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर के पीछे जुड़े हार्वेस्टर से वह चोटिल हो गया था। घटना को छुपाने व स्वयं को बचाने के लिए उसके शरीर के कई टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर मिट्टी में दबा दिए थे।
कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसपी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित संजय वर्मा व लवकुश पाल निवासी मुहल्ला गायत्रीनगर सिसई सलोन को जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक अपराध मनोज कुमार यादव, एसआई ओमशंकर गुप्त, अयोध्या प्रसाद, मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार व आरक्षी देवेंद्र कुमार शामिल रहे।
- Log in to post comments