Skip to main content

यह तो तय है कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का विनर वही बनेगा जो जनता की आंख का तारा होगा। इस वक्त सलमान खान के शो में बहुत ड्रामे दिखाई दे रहे हैं। दोस्ती टूट रही है दुश्मनी बढ़ रही है सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी के लिए। बिग बॉस का कौन सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बनकर उभर है यह भी साफ हो गया है। 

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस वक्त खूब चर्चा में है। शो में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। किसी के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है तो कोई गेम के लिए दोस्ती का रिश्ता तोड़ रहा है। इन सबके बीच आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जिस पर जनता की निगाहें टिकी हुई हैं, इसका पता चल गया है।

सलमान खान के द्वारा होस्ट करने वाला बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना जैसी कई दिग्गज पर्सनैलिटीज नजर आ रही है। विवियन शुरू से ही बिग बॉस के लाडले बने हैं लेकिन वह जनता के लाडले नहीं हैं। जनता के दिलों का राजा तो कोई और ही बन गया है, जिसके बिग बॉस जीतने के चांसेस बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कोई कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा हैं।

मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट्स का पोल 

खतरों के खिलाड़ी 14 की ट्रॉफी हासिल करने के बाद करणवीर मेहरा बिग बॉस के 18वें सीजन जीतने की फिराक में हैं। वह शुरू से ही बिग बॉस हाउस में माइंडगेम खेल रहे हैं और दर्शक उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। भले ही बिग बॉस के लाडले विवियन हैं, लेकिन अपने तेज दिमाग के चलते करणवीर ने जनता के दिलों को जीत लिया है। यह हम नहीं, बल्कि बिग बॉस से जुड़े एक पेज के जारी पोल बता रहे हैं

इस कंटेस्टेंट को मिले सबसे ज्यादा वोट

दरअसल, बिग बॉस तक नाम के एक एक्स पेज ने मोस्ट पॉपुलर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का पोल शेयर किया है, जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा-दिग्विजय राठी हैं। इन पांचों में सबसे जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, वो करणवीर मेहरा हैं। करण 42.8 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि रजत को 28.3 प्रतिशत और विवियन को 18.1 प्रतिशत वोट मिले हैं। सबसे कम अविनाश-दिग्विजय को 10.8 प्रतिशत मिले हैं।

इस लिहाज से माना जा रहा है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा जीत सकते हैं। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि आखिरी समय में कुछ भी हो सकता है। कोई भी गेम किसी का भी पड़ला भारी या कम कर सकता है।

करणवीर पर एलिमिनेशन की तलवार

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कुल 8 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें से एक नाम करणवीर मेहरा का भी है।

  • शिल्पा शिरोडकर
  • करणवीर मेहरा
  • चाहत पांडे
  • रजत दलाल
  • यामिनी मल्होत्रा
  • दिग्विजय राठी
  • श्रुतिका अर्जुन
  • चुम दारंग

ऐसी चर्चा है कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अगले साल 19 जनवरी को होगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक ग्रैंड फिनाले की डेट अनाउंस न

News Category