Skip to main content

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शालिग्राम गर्ग यह कहते दिख रहे हैं उनके कारण बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल हुई है। यही वजह है कि उन्होंने बागेश्वर महाराज से हमेशा के लिए संबंध खत्म कर लिया है।

छतरपुर। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में शालिग्राम गर्ग यह कहते दिख रहे हैं उनके कारण बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल हुई है। यही वजह है कि उन्होंने बागेश्वर महाराज से हमेशा के लिए संबंध खत्म कर लिया है। अब मुझे बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ न जोड़ा जाए।

शालिग्राम गर्ग का वीडियो सोशल मीडिया में देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद मंगलवार की सुबह शालिग्राम गर्ग ने एक और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जारी किया। मगर इसमें उन्होंने अलग दावा किया।

शालिग्राम ने कहा कि जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर चल रहा है, उसको गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातनियों व साधु संतों से क्षमा मांगने का था। बता दें कि दोनों ही वीडियो में गर्ग नजर आ रहे हैं। मगर दावे अलग-अलग हैं।

बागेश्वर धाम ने जारी किया बया

इधर, बागेश्वर धाम के ऑफिशल फेसबुक ग्रुप पर भी एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि सोमवार शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग ने संबंध विच्छेद कर लिए हैं। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को न माना जाए।

गलतफहमी से बचें

बागेश्वर धाम ने कहा कि कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे है। उनसे अनुरोध है ऐसे किसी गलतफहमी से बचें। इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया हैं। आपको बता दें शालिग्राम अक्सर मारपीट जैसे मामलों की वजह से विवादों का हिस्सा रहे हैं।

News Category