Skip to main content

HPPL के तीन पूर्व निदेशकों से जल्द पूछताछ करेगा ED, नोएडा के लोटस-300 प्रोजेक्ट के फ्लैट खरीदारों से ठगी का मामला

ईडी नोएडा के फ्लैट खरीदारों से ठगी के मामले में एचपीपीएल के तीन पूर्व निदेशकों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा है। जल्द तीनों को इसी सप्ताह नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा। तीनों से नोएडा अथॉरिटी से लीज पर ली गई जमीन का एक हिस्सा दूसरे बिल्डर को बेचे जाने को लेकर सवाल-जवाब किए जाएंगे। ईडी ने मामले में पूर्व आइएएस मोहिंदर सिंह को दोबारा तलब किया है।