
HMPV का एक और केस अब पुडुचेरी से सामने आया है। पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित मिली है बताया जा रहा है कि पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर में उसका इलाज चल रहा है। 5 साल की एक बच्ची में बुखार खांसी और नाक बहने के लक्षणों देखने के बाद उसकी जांच की गई। अस्पताल में उसकी बारीकी से निगरानी की जा रही है।
पुडुचेरी। भारत में HMPV वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों से इसके मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब पुडुचेरी से HMPV का दूसरा केस सामने आया है, पुडुचेरी में एचएमपीवी ने पिछले हफ्ते दस्तक दे दी थी। अब पुडुचेरी में एक और बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया और उसका यहां केंद्र प्रशासित जिपमर में इलाज चल रहा है।
बच्ची की उम्र 5 साल बताई जा रही है। पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक वी रविचंद्रन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बच्ची ने बुखार, खांसी और नाक बहने की शिकायत की। उन्हें कुछ दिन पहले JIPMER में भर्ती कराया गया था और उसका इलाज चल रहा है। डाक्टर्स ने बच्ची के लिए कहा कि बच्ची ठीक हो रहा है और उसके इलाज के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
तीन साल का बच्चा भी हुआ था संक्रमित
वहीं पुडुचेरी में पिछले हफ्ते पहला एचएमपीवी (तीन साल का बच्चा) सामने आया था और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में किया गया था। पूरी तरह ठीक होने के बाद शनिवार को लड़की को छुट्टी दे दी गई।
- Log in to post comments