Skip to main content

टीवी शो तारक मेहता की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी काफी समय से छोटे पर्दे से गायब हैं। दिशा अपने प्रेग्नेंसी के समय मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी नहीं की। एक्ट्रेस अभी फिलहाल फैमिली में बिजी हो गई हैं। वहीं शो पर फैंस और गोकुलधाम वासी उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से काफी समय से दयाबेन उर्फ दिशा वकानी गायब हैं। दिशा ने साल 2018 में मौटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद वो शो पर वापस ही नहीं आईं। बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान आया था कि वो काफी समय से एक्ट्रेस को शो पर वापस लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

मेरी तरफ से देरी हुई - असित मोदी

अब न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने दया बेन की दोबारा से शो पर वापसी को लेकर कई बातें बोली हैं। उन्होंने कहा कि आईकॉनिक कैरेक्टर का लौटना जरूरी है। एक्टर ने कहा कि बहुत बार इस मामले में उनकी तरफ से देरी हुई है।

इस वजह के टलता जा रहा काम?

असित मोदी ने कहा,"दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मैं भी उन्हें मिस करता हूं। कभी-कभी हालात ऐसे बदल जाते हैं कि कुछ चीजें होती हैं और उनमें देरी हो जाती है। कभी-कभी कहानी लंबी हो जाती है।”

कभी-कभी कुछ बड़ी घटनाएं आ जाती हैं। 2024 में चुनाव थे, आईपीएल था और फिर वर्ल्ड कप मैच, बरसात का मौसम आ गया। कुछ कारणों से इसमें देरी हो जाती है।"

शो पर कब वापसी करेंगी दिशा वकानी?

असित ने बातों ही बातों में बताया कि दिशा वकानी शायद दोबारा से शो पर वापसी ना करें। एक्ट्रेस अभी अपने दोनों बच्चों की देखभाल में व्यस्त हैं। असित ने कहा, “मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं। मेरा मानना ​​है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकतीं। उसके दो बच्चे हैं। वह मेरी बहन की तरह है। आज भी उनके परिवार से हमारा बहुत करीबी रिश्ता है। मेरी बहन दिशा वकानी ने मुझे राखी बांधी है। उनके पिता और भाई भी मेरे लिए एक परिवार हैं। आपने 17 साल तक एक साथ काम किया हो तो ये आपकी एक्सटेंडेट फैमिली बन जाती है।"

उन्होंने आगे बताया कि दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन अभी चल रहे हैं। इस हिसाब से आने वाले समय में आपको जल्द ही सेट पर नई दयाबेन देखने को मिल सकती है। सेट पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

News Category