Skip to main content

सारा अली खान इन दिनों फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में सारा केदारनाथ दर्शन करने पहुंची थीं जहां से उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिसके बाद रूमर्स उड़े थे कि वो कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा को डेट कर रही हैं। दोनों के लेटेस्ट पोस्ट के बाद फिर अफेयर की अफवाह गर्म हो गई हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान एक्टिंग के साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मजेदार पोस्ट काफी वायरल भी रहते हैं। यही वजह है कि फैंस एक्ट्रेस से जुड़ी हर अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं। कुछ समय पहले से सारा को लेकर अफवाहें उड़ रही है कि वो मॉडल अर्जुन प्रताप बजवा को डेट कर रही हैं।

कई लोगों का मानना है कि सारा और अर्जुन प्रताप बजवा डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं। अब दोनों एक बार फिर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जा रहा है। दोनों ने ही होटल से अपनी फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद से हर तरफ सारा और अर्जुन की चर्चा हो रही है।

कांग्रेस लीडर को डेट कर रहीं एक्ट्रेस?

सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बजवा इन दिनों राजस्थान में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने राजस्थान के होटल से अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज कुछ क्लिप्स शेयर की हैं। एक तरफ जहां सारा राजस्थानी वाइब एन्जॉय करती दिख रही हैं तो वहीं अर्जुन प्रताप बजवा ने होटल के जिम में एक्सरसाइज करते हुए फोटो पोस्ट की है

केदारनाथ में भी हुई थी स्पॉट

इससे पहले सारा अली खान को केदारनाथ में देखा गया था। केदारनाथ में ही उनकी डेब्यू मूवी 'केदारनाथ' की शूटिंग हुई थी। वहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो वहां के लोगों के साथ मस्ती करती दिखी थीं। कई तस्वीरों में उन्हें महादेव की आस्था में लीन भी देखा गया था।

वहीं कांग्रेस नेता अर्जुन प्रताप बाजवा ने भी केदारनाथ धाम से अपनी कई फोटोज शेयर की थीं। दोनों की फोटो में सेम बैकग्राउंड के बाद अफवाह उड़ी थी कि वे चोरी छिपे डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों की तरफ से इन खबरों पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इस समय अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म में सारा अली खान को एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इससे पहले दोनों अतरंगी रे में दिखे थे। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' भी है।

News Category