IPL इतिहास के सबसे महंगे युवा बैटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा है। वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में अंडर-19 एशिया कप में भारत की तरफ से खेल रहे हैं जहां पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में वह 1 रन पर आउट हुए तो अब जापान के खिलाफ वह 23 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।
भारत और जापान के बीच आज अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जापान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत की तरफ से ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष ने पारी का आगाज किया
आयुष ने शानदार शुरुआत दिलाई, जबकि वैभव भी शुरु में रन बनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह 23 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान लगातार दूसरे मैच में भी वैभव की खराब फॉर्म जारी रही। वैभव और आयुष म्हात्रे के साथ 65 रनों की मजबूत साझेदारी बनी थी, लेकिन वैभव के जल्दी आउट होने के बाद हर कोई उनकी आलोचना करने लगा है।
Vibhav Suryavanshi लगातार दूसरी बार U-19 Asia Cup में हुए फ्लॉप
आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, उनका बल्ला गरज नहीं रहा है। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जिन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा गया। मौजूदा समय में वैभव अंडर-19 एशिया कप खेल रहे हैं, जहां भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में वह 1 रन बनाकर आउट हुए थे।
इसके बाद हर किसी को उम्मीद थी कि जापान के खिलाफ मैच में उनका बल्ला चलेगा, लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में आईपीएल नीलामी में 1.1 करोड़ रुपये की खरीद के रूप में उनकी साख साबित नहीं हुई। हालांकि, आयुष ने बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े। अभी खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 33 ओवर के खेल तक 211/3 रहा।
Vaibhav Suryavanshi पर ऐसे PL 2025 Auction में लगी थी बोली
वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वाले वैभव को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने रुचि दिखाई थी। 1 करोड़ रुपये की बोली के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आगे पैडल नहीं उठाया और राजस्थान की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया।
- Log in to post comments