भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा। एडिलेड ओवल के मैदान पर यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारत ने 3 में जीत दर्ज की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा। एडिलेड ओवल के मैदान पर यह टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हो सकती है।
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे
भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेले थे। ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब पिंक बॉल टेस्ट से रोहित शर्मा वापसी के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिंक बॉल टेस्ट में हराया
ऑस्ट्रेलिया इकलौती ऐसी टीम ने जिसने भारत को पिंक बॉल टेस्ट में हराया है। पिंक बॉल टेस्ट में भारत का सर्वाधिक स्कोर 347/9D है। भारत ने यह स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। साथ ही डे नाइट टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर 36 रन है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में ऑल आउट होकर 36 रन बनाए थे।
विराट ने बनाए 277 रन
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। विराट ने 4 मैच में 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा और तीसरे पर श्रेयस अय्यर हैं। रोहित ने 3 मैच में 173 रन और श्रेयस ने 1 मैच में 155 रन बनाए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- विराट कोहली: 4 मैच- 277 रन
- रोहित शर्मा: 3 मैच- 173 रन
- श्रेयस अय्यर: 1 मैच- 155 रन
अश्विन के नाम 18 विकेट
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 4 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं। साथ ही अक्षर पटेल ने 2 मैच में 14 और उमेश यादव ने 2 मैच में 11 शिकार किए हैं।
पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले भारतीय
- रविचंद्रन अश्विन: 4 मैच- 18 विकेट
- अक्षर पटेल: 2 मैच- 14 विकेट
- उमेश यादव: 2 मैच- 11 विकेट
पिंक बॉल टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
- भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया।
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी।
- भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से शिकस्त दी।
- भारत ने श्रीलंका को 238 रन से रौंदा।
- Log in to post comments