पारिवारिक समारोह में भाग लेने के बाद सूर्यकुमार जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बचे हुए मैच के लिए मुंबई टीम में शामि किया गया है। उन्हें 3 दिसंबर को आंध्रा के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। सोमवार को वह हैदराबाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। श्रेयस मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी ही क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी में 3 दिसंबर से आंध्रा के खिलाफ मुंबई टीम में जगह दी गई है। छुट्टियां मनाने के बाद सूर्यकुमार का यह पहला घरेलू मैच होगा। वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार मुंबई टीम की अगुआई नहीं करेंगे बल्कि वह टीम में एक नियमित खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।
गौरतलब हो कि सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 3-1 से सीरीज जीती थी। इसके पहले बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। सूर्यकुमार यादव सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे और आंध्रा के खिलाफ अगले मैच में खेलने की उम्मीद है। उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पारिवारिक समारोह के कारण शुरुआती कुछ ग्रुप लीग मैचों के दौरान अपनी अनुपलब्धता के बारेमें सूचित किया था।
अय्यर की कप्तानी में खेलने को तैयार सूर्या
ऐसे में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैच मिस किए। सूर्या को अय्यर के कप्तान बने रहने से कोई परेशानी नहीं है और वह किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि जब भी वह उपलब्ध होते हैं तो वह मुंबई के लिए सभी घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेते हैं। अब वह मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बचे हुए सभी मैच में मुंबई टीम का हिस्सा होंगे।
शिवम दुबे भी होंगे टीम का हिस्सा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की टीम के स्क्वाड में शिवम दुबे भी जुड़ सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से वह श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। इसके बाद से वह चोटिल हो गए थे। अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
तिलक के लिए छोड़ी अपनी पोजिशन
याद हो कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तान ने तीसरे नंबर पर अपनी बल्लेबाजी की जगह तिलक वर्मा को दे दी थी, जिन्होंने अपने कप्तान से इस विशेष स्थान के लिए अनुरोध किया था। तिलक ने अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए लगातार दो शतक जड़े, जिससे भारत की जीत में अहम योगदान मिला। अब यह देखने वाली बात होगी कि मुंबई के लिए वह किस नंबर पर खेलते हुए दिखाई देंगे।
- Log in to post comments