IND U19 vs JPN U19 Live Streaming अंडर 19 एशिया कप 2024 की भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की। पहले ही मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया। शनिवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 43 रन से शिकस्त दी। अब भारतीय टीम अपने अगले मैच में जापान से टकराएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को कब कहां और कैसे देख सकते हैं।
अंडर 19 एशिया कप 2024 की भारतीय टीम ने हार के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों हार मिली। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने भारतीय अंडर 19 टीम को 43 रन से हराया था।
अब अगले मैच में भारतीय टीम का सामना जापान अंडर 19 टीम से होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस सुबह 10 बजे होगा।
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबले का लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय अंडर 19 टीम और जापान अंडर 19 टीम के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।
भारतीय अंडर 19 टीम
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, प्रणव पंत, केपी कार्तिकेय, चेतन शर्मा, अनुराग कवाडे।
जापान अंडर 19 टीम
निहार परमार, आदित्य फड़के, कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), काज़ुमा काटो-स्टैफ़ोर्ड, डैनियल पैनकहर्स्ट (विकेटकीपर), किफ़र यामामोटो-लेक, आरव तिवारी, चार्ल्स हिंज, ह्यूगो केली, टिमोथी मूर, काई वॉल, स्काइलर नाकायमा कुक, युतो यागेटा , मैक्स योनेकावा लिन।
- Log in to post comments