अगर आप कम रेंज में एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो हम यहां अमेजन पर मिल रही एक जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील रियलमी के फोन पर दी जा रही है। ये फोन Dimensity 6300 5G प्रोसेसर 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं डील के बारे में।
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां एक जबरदस्त डील के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डील रियलमी के एक फोन पर मिल रही है। डील का फायदा ग्राहक अमेजन से उठा सकते हैं। ऑफर्स के साथ फोन को ग्राहक 11 हजार रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे। ये फोन हेवी प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है
दरअसल, हम यहां Realme Narzo N65 5G पर मिल रही डील के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अभी अमेजन पर 13,999 रुपये की MRP वाली प्राइस की जगह 11,498 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को फोन पर 2,501 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
साथ ही ग्राहकों को यहां 1,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में कूपन अप्लाई करने के बाद ग्राहकों के लिए फोन की प्रभावी कीमत 10,498 रुपये हो जाएगी। साथ ही ग्राहकों को यहां कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहक फोन पर कुछ एडिशनल डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको बता दें कि फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहक अपना पुराना फोन बदलकर 10,850 रुपये तक छूट पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। ग्राहकों को अमेजन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं।
Realme Narzo N65 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo N65 5G मोबाइल 27 मई 2024 को लॉन्च किया गया था। फोन में 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (HD+) दिया गया है। यह 4GB, 6GB, 8GB रैम के साथ आता है। Realme Narzo N65 5G Android 14 चलाता है और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। Realme Narzo N65 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4G के साथ वाई-फाई, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं। ये फोन Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo N65 5G के रियर में 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। Realme Narzo N65 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड कस्टम OS पर चलता है और इसमें 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है।
- Log in to post comments