Skip to main content

भारत के अंडर-19 घरेलू टर्नामेंट कूच बेहार ट्रॉफी में बिहार के सुमन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने एक पारी में सभी विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। एक पारी में सभी 10 विकेट ले पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है लेकिन सुमन ने ये असंभव का काम कर दिखाया।

हाल ही में हुई आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी के बाद बिहार के 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी चर्चा में थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा है और इसी के साथ वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अब बिहार का एक और खिलाड़ी चर्चा में आ गया है। इस खिलाड़ी का नाम है सुमन कुमार। सुमन ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा करते हुए सुर्खियां बटोरी हैं

सुमन ने कूच बेहार ट्ऱॉफी में राजस्थान के खिलाफ ये काम किया। इस अंडर-19 टूर्नामेंट में सुमन ने वो तहलका मचाया है कि देखने वाले हैरान रह गए। एक पारी में सभी विकेट लेना आसान बात नहीं होती है। बहुत ही गिने-चुने लोगों के हिस्से ये मुकाम आया है। सुमन ने इस असंभव से काम को कर दिखाया।

हैट्रिक भी 

बिहार के इस तेज गेंदबाज ने इस मैच में हैट्रिक भी ली। उन्होंने 36वें ओवर में मोहित भागतानी, अनस और सचिन शर्मा को लगातार तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ उन्होंने इस सीजन अपने 22 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस बार भारत के घरेलू टूर्नामेंट में ये दूसरी बार है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं। सुमन से पहले हरियाणा के अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ ये काम किया था।

बिहार ने इस मैच में पहली पारी में 467 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें दिपेश गुप्ता के नाबाद 183, पृथ्वी राज के 128 रनों का अहम योगदान रहा। इसके जबाव में राजस्थान की टीम 182 रनों पर ऑल आउट हो गई। सुमन ने अकेले के दम पर उसे सस्ते में ढेर कर दिया। राजस्थान ने दूसरे दिन का अंत एक विकेट के नुकसान पर 70 रनों के साथ किया था। सुमन ने तीसरे दिन पूरी टीम का पुलिंदा बांध दिया। राजस्थान को फॉलोऑन मिला और उसने तीसरे दिन का अंत दो विकेट के नुकसान पर 173 रनों के साथ किया।

बीसीए अध्यक्ष ने दी बधाई

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सुमन की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में राकेश के हवाले से लिखा है, "सुमन कुमार की ऐतिहासिक सफलता बिहार क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा पल है। उनका टैलेंट बताता है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है और यहां बिहार के इकोसिस्टम में टैलेंट निखर रहा है। बिहार अब राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खिलाड़ी पैदा कर रहा है।

News Category