राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में बिजनेसमैन ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को न लाया जाए। अब उनसे जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने राज को समन भेजते हुए अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया है।
राज कुंद्रा एक बार कानूनी पचड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी से मिली जानकारी के बाद इडी ने बिजनेसमैन के खिलाफ समन जारी किया है। यहीं नहीं मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी समन जारी किया गया है।
उन्हें जांच के लिए मुंबई के ऑफिस बुलाया गया है जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। राज कुंद्रा को कल यानि सुबह 11 बजे इडी के ऑफिस पहुंचना होगा। वहीं, राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्लाइंट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।
- Log in to post comments