Skip to main content

अदाणी मामले पर संसद में आज भी हंगामा जारी है। कांग्रेस ने आज भी इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद चले तो वह कैसे चल सकती है?

संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। कांग्रेस आज भी अदाणी मामले पर चर्चा की मांग कर रही है। इसके लिए सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दायर किया है। कांग्रेस सांसद 25 नवंबर को शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही लोकसभा में अदाणी मामले पर चर्चा करने की मांग कर रहे हैं।

अदाणी मामले में चर्चा को लेकर हंगामा जारी

मणिकम टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि मैं तत्काल महत्वपूर्ण अदाणी मामले पर चर्चा की मांग करता हूं। अदाणी ग्रुप पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के हालिया आरोपों पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करने की अनुमति चाहता हूं। 

चर्चा से भाग रही केंद्र सरकार

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार अदानी, संभल और मणिपुर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है। जब सरकार नहीं चाहती कि संसद चले तो वह कैसे चल सकती है?

News Category