Skip to main content

Instagram रील्स के Link पर क्लिक करते ही उड़ गए 51 लाख रुपये, पढ़ें कैसे मोटी कमाई के लालच में लुटा शख्स

शेयर बाजार में निवेश के जरिए मोटी कमाई करने की लालच में एक शख्स ने 51 लाख रुपये गंवा दिए। 35 वर्षीय अमित अमेनेबल ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम रील्स पर विज्ञापन से शेयर ट्रेडिंग ( के लोभ में वो फंस गया। विज्ञापन में भारी रिटर्न का वादा किया गया। उत्सुकता में आकर अमित ने विज्ञापन के लिंक के जॉइन बटन पर क्लिक किया।

 मुंबई। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर मुंबई के एक शख्स के 51 लाख रुपये ठग लिए गए।  35 वर्षीय अमित अमेनेबल ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम रील्स पर विज्ञापनों से शेयर ट्रेडिंग  के लोभ में वो फंस गया।

उन्होंने बताया कि इस साल मई महीने में उन्होंने  इंस्टाग्राम रील्स  पर शेयर बाजार निवेश से संबंधित एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन में भारी रिटर्न का वादा किया गया।  उत्सुकता में आकर अमित ने विज्ञापन के लिंक के जॉइन बटन पर क्लिक किया।

जानिए कैसी ठग का शिकार बना अमित?

लिंक पर क्लिक करने के बाद वो 140 अन्य लोगों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए। जूही वी पटेल नामक शख्स इस ग्रुप की एडमिन थी। इसके बाद ग्रुप एडमिन ने अमित को मैसेज किया और उनसे पैन कार्ड नंबर सहित कई जानकारी मांगे।

इसके बाद पटेल ने अमित को एक लिंक शेयर किया, जहां उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और पैन कार्ड विवरण का उपयोग करके मारवाड़ी फाइनेंशियल सर्विसेज के प्लेटफॉर्म पर एक वर्चुअल अकाउंट बनाया गया। इसके बाद अमित ने  जूही वी पटेल द्वारा ग्रुप में साझा किए गए ट्रेडिंग अपडेट का अनुसरण करना शुरू कर दिया।

फ्रॉड ने कैसे जीता अमित का भरोसा?

शुरुआत में  अमित ने बाजार में 10,000 रुपये का निवेश किया और 22,000 रुपये का लाभ कमाया, जिसे पैसे को वो निकाल भी सकते थे। इस बात से अमित का भरोसा और बढ़ गया। फिर चार महीने की अवधि में 51 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया। इसके बाद जब अमित ने पैसे निकालने की कोशिश की तो वो असफल रहे।  अमित ने तुरंत केंद्रीय साइबर पुलिस से संपर्क किया और एक प्राथमिकी दर्ज कराई।

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्ट में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल जनवरी से जुलाई के साइबर अपराध में फंसकर लोग 753 करोड़ रुपये गंवा चुके हैं।

News Category