Skip to main content

Maharashtra: बदलापुर स्कूल में 15 दिनों का सीसीटीवी फुटेज गायब, स्कूली शिक्षा विभाग ने गृह विभाग को सौंपी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में प्राइवेट स्कूल की पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी रिकार्डिंग गायब मिली है। महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि बदलापुर स्कूल के 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज गायब हैं। पुलिस जांच करेगी कि बदलापुर स्कूल का सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब हो गया। बदलापुर स्कूल की यह घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है।

 मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में प्राइवेट स्कूल की पिछले 15 दिनों की सीसीटीवी रिकार्डिंग गायब मिली है। इस स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया था। महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि बदलापुर स्कूल के 15 दिनों के सीसीटीवी फुटेज गायब हैं।

पुलिस जांच करेगी कि बदलापुर स्कूल का सीसीटीवी फुटेज कैसे गायब हो गया। बदलापुर स्कूल की यह घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद प्रदर्शन हुआ था। केसरकर ने कहा, स्कूल शिक्षा विभाग ने घटना पर रिपोर्ट मांगी थी। चूंकि अपराध वाशरूम के पास किया गया था, इसलिए हमने सीसीटीसी फुटेज मांगी थी।

समिति को बताया गया कि यह गायब हो गया है। उन्होंने बताया, दो मामले हैं। इनमें एक दुष्कर्म का मामला है। पीड़िता के माता-पिता को 10 लाख रुपये दिए गए हैं। दूसरा मामला यौन उत्पीड़न का है। इस मामले में राज्य सरकार ने तीन लाख रुपये दिए हैं। स्कूली शिक्षा विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट राज्य के गृह विभाग को सौंप दी है।

उन्होंने कहा, बच्चियों को वाशरूम ले जाने के लिए तैनात सहायिकाएं कामिनी गायकर और निर्मला भूरे मौके पर नहीं थीं। इसकी जानकारी क्लास टीचर और प्रिंसिपल को थी, लेकिन उन्होंने दोनों सहायिकाओं के ड्यूटी से गायब होने की बात पुलिस को नहीं बताई। इसलिए शिक्षा विभाग ने गृह विभाग को उनके खिलाफ पोक्सो के तहत कार्रवाई की सिफारिश की है।

इस बीच आरोपित को ठाणे जिले की अदालत ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित इस प्राइवेट स्कूल का सफाईकर्मी है। उसे 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।

News Category