Skip to main content

Kanguva Trailer: खत्म हुआ इंतजार, नए पोस्टर के साथ 'कंगुवा' के ट्रेलर रिलीज डेट का एलान

सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था और अब उन्होंने यह बता दिया है कि इसका ट्रेलर कब आने वाला है। यह खबर सुनने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

 'कंगुवा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल एक साथ दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में दोनों के फैंस इन्हें साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। अब मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए इसके ट्रेलर रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।

स्टूडियो ग्रीन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसके ट्रेलर रिलीज डेट का एलान किया है। इस खबर को सुनने के बाद अब फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

 

इस दिन आएगा 'कंगुवा' का ट्रेलर

शनिवार को मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें सूर्या का नया अवतार देखने को मिला। इसे शेयर करते हुए यह भी बताया गया कि फिल्म का ट्रेलर दो दिन बाद यानी 12 अगस्त को जारी किया जाएगा।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि अब इंतजार खत्म। गौरव का समय आ रहा है। अब एक ऐसे जश्न के लिए तैयार हो जाएं, जो पहले कभी नहीं हुआ है। 12 अगस्त को जारी होने वाला है कंगुवा का ट्रेलर।

कब रिलीज होगी ये फिल्म

शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'कंगुवा' का पहला गाना 'फायर सॉन्ग' भी हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। बता दें कि 'कंगुवा' भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म है, जो 'पुष्पा 2', 'सिंघम अगेन' जैसी कई बड़ी फिल्मों से मुकाबला कर रही है। यह फिल्म एक प्रीहिस्टोरिक एरा को दिखाने वाली है। ऐसे में यह फिल्म 10 अक्टूबर को पैन इंडिया रिलीज होगी

इस फिल्म में हॉलीवुड के एक्शन और सिनेमेटोग्राफी एक्सपर्ट्स ने 'काम किया। मूवी में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।

News Category