60 की उम्र में आइटम डांस करने के लिए बॉलीवुड हीरोइन ने भरी हुंकार, अल्लू अर्जुन की फिल्म में दिखाएंगी जलवा!
बड़े पर्दे पर इन दिनों जहां पुराने जमाने की फिल्में लौट रही हैं तो वहीं गुजरे जमाने के एक्टर्स भी वापसी से गुरेज नहीं कर रहे। बॉलीवुड में एक्टर्स का कमबैक करना नई बात नहीं है लेकिन बढ़ती उम्र में काम के प्रति जुनून दिखाना अलग है। 90 के दशक की एक हिट एक्ट्रेस ने आइटम सॉन्ग से वापसी की इच्छा जताई है।
80 और 90 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने बड़े पर्दे पर जलवा दिखाया। उनमें से कुछ आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, तो कुछ ने दूरी बना ली। जब माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस की डिमांड सबसे ज्यादा होती थी, तब मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने भी लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई। हालांकि, शाद के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अब कमबैक के लिए तैयार हैं।
एक्टिंग के साथ डांसिंग के लिए भी फेमस हैं मीनाक्षी
90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। मीनाक्षी न सिर्फ एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं, बल्कि डांस में भी उनका कोई सानी नहीं। वह ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम, कथक और ओडीसी में ट्रेनिंग ले रखी है। 'दामिनी' एक्ट्रेस अब कमबैक के लिए तैयार है।
- Log in to post comments