खेल पंचाट की अदालत में आज विनेश फोगाट के मामले की सुनवाई होगी। इस क्रम में विनेश के चाचा और कोच महावीर फोगाट (Mahaveer Phogat) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं हमें विश्वास है कि अदालत हमारे पक्ष में सुनवाई करेगी। विनेश (Vinesh Phogat) रजत पदक की हकदार है उसे यह मिलना चाहिएष)
दादरी:- अयोग्यता के खिलाफ विनेश फोगाट की याचिका पर खेल पंचाट की अदालत आज सुनवाई करेगी। पूरे देश को उम्मीद है कि यह फैसला विनेश के हित में आएगा। विनेश फोगाट के चाचा और कोच महावीर फोगाट ने भी सुनवाई से पहले इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
महावीर फोगाट ने कहा कि हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं और हमें आशा है कि अदालत हमारे पक्ष में फैसला करेगी। महासंघ ने कहा कि हमने बहुत अच्छे वकील को नियुक्त किया है। हम बहुत आशान्वित हैं।
ज्ञात हो कि विनेश को मंगलवार पेरिस फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम) से इसलिए अयोग्य ठहरा दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। जिसके बाद विनेश ने सीएएस में केस दर्ज किया है। सीएएस में आज दोपहर भारतीय समयानुसार 12 बजकर 30 मिनट पर सुनवाई होगी
हरीश साल्वे लड़ रहे केस
विनेश फोगाट का यह केस मशहूर वकील हरीश साल्वे लड़ रहे हैं। इससे पहले हरीश साल्वे (Harish Salve) ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट में केस लड़ा था। लाखों रुपये की फीस लेने वाले साल्वे ने तब एक रुपया भी फीस नहीं ली थी। इस केस में पाक को मुंह की खानी पड़ी थी।
- Log in to post comments