Skip to main content

गुरुग्राम के बंद घर में मिला 762 किलो गांजा, सरपंच के सामने तोड़ा गया ताला तो हैरान रह गई पुलिस

Gurugram Marijuana पुलिस ने बताया कि इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया जिसके बाद गांव के सरपंच और एक गार्ड की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया। वहीं इस पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी भी की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान टीम को प्लास्टिक की बोरियों में 762.15 किलो अवैध गांजा मिला

गुरुग्राम:- गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र के नानू खुर्द गांव में एक खाली घर से गांजे का जखीरा बरामद किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने छापा मारकर 762.15 किलो अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपये की है।

पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में डीएलएफ फेज 4 क्राइम यूनिट की टीम ने सोमवार रात नानू खुर्द गांव के एक घर में छापा मारा। पुलिस वहां पहुंची तो घर बंद मिला। इसके बाद पुलिस की टीम ने दौलताबाद कुनी गांव के मूल निवासी मकान मालिक राम सिंह से संपर्क किया।

गांव के सरपंच और गार्ड की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा

पुलिस ने बताया कि इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया, जिसके बाद गांव के सरपंच और एक गार्ड की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया। वहीं, इस पूरी छापेमारी की वीडियोग्राफी भी की गई है।

तस्करों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान टीम को प्लास्टिक की बोरियों में 762.15 किलो अवैध गांजा मिला। बाद में पटौदी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात संदिग्ध के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इतनी भारी मात्रा में गांजा मिलने के बाद पुलिस तस्करों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

घर पिछले कुछ सालों से खाली था- एसीपी

गुरुग्राम के एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि घर पिछले कुछ सालों से खाली था और घर के मालिक का दावा है कि उसने कभी अपना घर किराए पर नहीं दिया। हम तस्करों की तलाश कर रहे हैं। यानी कि मकान मालिक के दावे के मुताबिक उसके घर में गांजा कैसे आया उसे नहीं मालूम।

News Category