Rau Coaching Centre Incident: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को दिया नोटिस, कहा- कोचिंग सेंटर बन गए डेथ चेंबर
Rau Coaching Centre Incident सुप्रीम कोर्ट ने राव कोचिंग सेंटर हादसे की सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस दिया है। कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन हैं। दरअसल राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन IAS अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। उधर छात्र भी मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं।
दिल्ली:-दिल्ली में राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन IAS आभ्यर्थियों की मौत के मामल में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस दिया है।
SC ने MCD को भी जारी किया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (MCD) को भी नोटिस जारी किया है। वहीं, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानदंडों से संबंधित मुद्दे पर स्वतः संज्ञान लिया। सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग संस्थानों में हाल ही में हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, जिसमें युवा उम्मीदवारों की जान चली गई।
केंद्र और दिल्ली सरकार से पूछा
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी से पूछा कि अब तक क्या सुरक्षा मानदंड निर्धारित किए गए हैं।
- Log in to post comments