जम्मू कश्मीर न्यूज़: LoC पर संदिग्ध घुसपैठियों की हलचल, सेना के जवानों ने की ओपन फायरिंग; तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर न्यूज़ जम्मू कश्मीर में एलओसी पर संदिग्ध घुसपैटियों की हलचल देखी गई है। सेना के जवानों ने ओपन फायरिंग कर संदिग्धों के नापाक इरादों को विफल कर दिया है। वहीं इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। साथ ही अतिरिक्त बलों को तैनात कर ड्रोन के माध्यम से निगरानी में रखा गया। रेखा से लगे इलाके की तलाशी भी चल रही है।
ड्रोन के माध्यम से की गई निगरानी
सेना के जवानों ने देर रात करीब डेढ़ बजे जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर के बट्टल सेक्टर में एक अग्रिम इलाके में तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि का पता चलने के बाद गोलीबारी की। क्षेत्र में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं कड़ी घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात कर ड्रोन के माध्यम से निगरानी में रखा गया।
संदिग्ध गतिविधि को देखते ही की फायरिंग
सेना के जवानों ने रात करीब 12.30 बजे राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में एक अग्रिम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए कुछ राउंड फायरिंग भी की। रेखा से लगे इलाके की तलाशी भी चल रही है। सोमवार को पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों की हुई पहचना
पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान जुबैर अहमद डार पुत्र गुलाम हसन निवासी डोगरीपोरा और एजाज नजीर मागरे पुत्र नजीर अहमद निवासी लसीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है।
- Log in to post comments