टोक्यो ओलंपिक-2024 में जब मनु भाकर असफल रहीं थी और उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकीं थीं तब उनके और कोच जसपाल राणा के बीच मनमुटाव की खबरों ने तहलका सा मचा दिया था। लेकिन पेरिस ओलंपिक में ये दोनों फिर साथ आए और देश की झोली में दो मेडल डाले। जसपाल राणा बेहतरीन कोच के साथ बेहतरीन निशानेबाज भी रहे। जानिए उनकी पूरी कहानी
जसपाल राणा मनु भाकर के कोच हैं
, नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक-2020 में मनु भाकर से मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन मनु असफल रहीं। इस दौरान मनु और उनके कोच जसपाल राणा के बीच मनमुटाव की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। राष्ट्रीय राजधानी में उस समय हुए एक 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तो राणा अपनी टीशर्ट पर एक मैसेज हाथ से लिखकर पहुंचे थे। ये मैसेज था, "मिल गई खुशी... आपको मुबारक हो...ईगो मुबारक हो।"
ये मैसेज मनु भाकर के परिवार ने राणा को भेजा था। उस बात को लगभग तीन साल हो गए हैं। पेरिस ओलंपिक से पहले मनु ने राणा का आसरा फिर लिया और नतीजा सबके सामने है। मनु दो मेडल जीतकर लौट रही हैं। उनके हिस्से तीसरा मेडल भी आ जाता लेकिन 25 मीटर पिस्टल इवेंट में वह चौथे स्थान पर रहकर बेहद करीब से चूक गईं।
- Log in to post comments