Skip to main content

RGA news:-ओलंपिक 2024 Day 9 Live: लक्ष्य-लवलीना मेडल पक्का करने से केवल एक कदम दूर, मेंस हॉकी टीम का ग्रेट ब्रिटेन से सामना

ओलंपिक खेलों का आज 9वां दिन है और सभी की उम्मीदें लक्ष्य सेन और लवलीना पर हैं। लक्ष्य सेन आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे, जिसमें जीत हासिल कर वह फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। वहीं, भारतीय मेंस हॉकी टीम का ग्रेट ब्रिटेन से सामना है।

  1. Olympics 2024 Live: पेरिस ओलंपिक 2024 का 9वां दिन आज
  2. Olympics 2024 Live: भारत ने अब तक जीते कुल 3 मेडल
  3. Olympics 2024 Live: लक्ष्य सेन खेलेंगे अपना सेमीफाइनल मै

 दिल्ली :-भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 के बीते 8 दिन मिले जुले रहे। निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं।

लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया।

आज खेलों के महाकुंभ का 9वां दिन है। लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगे। क्वार्टर फाइनल मैच में चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को सीधे सेट में हराकर उन्होंने इतिहास रचा था। लक्ष्य पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक गेम्स में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे। 

News Category