Skip to main content

मिर्जापुर में हादसा: दर्शनार्थियों से भरे मालवाहक ऑटो व यात्री बस की टक्कर में तीन की मौत, 19 लोग घायल

Road Accident in Mirzapur उत्‍तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया। टक्कर मारने के बाद बस लेकर चालक फरार हो गया। बस में भी दर्शनार्थी 

सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई।

 मिर्जापुर -प्रयागराज मार्ग पर खम्हरिया दमुआन कटरा नर्वदेश्वर शिव मंदिर के पास रविवार सुबह छह बजे दर्शनार्थियों से भरे मालवाहक आटो (बजाज मैक्सिमा) और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 दशनार्थी घायल हो गए। चार घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही 15 का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक छोटे लोडर ऑटो पर 22 लोग सवार थे।

घटना के बाद वाहन में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया। टक्कर मारने के बाद बस लेकर चालक फरार हो गया। बस में भी दर्शनार्थी सवार थे। मौके पर एएसपी नितेश कुमार तीन थानो की फोर्स के साथ राहत बचाव कार्य में लगे रहे।