Kushinagar Accident: चाय की दुकान में घुसा अनियंत्रित पिकअप, युवक की मौत, हादसे के बाद ड्राइवर फरार
Kushinagar Accident उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। काजीपुर चौराहे के पास एक पिकअप अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसा। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।
चाय की दुकान में घुसा अनियंत्रित पिकअप
- कुशीनगर। कुशीनगर के एनएच के काजीपुर चौराहा पर मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सब्जी से लोड तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर चाय की दुकान को तोड़कर करते हुए नहर में जाकर गिर गया। इस दौरान पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं एक महिला बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी की।
- Log in to post comments