
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनविक की बीच मतभेदों की खबरें कई दिनों से आ रही थीं लेकिन अब इन खबरों पर फुल स्टॉप लग गया है। दोनों ने बता दिया है कि वह आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी के बारे में भी चर्चा होने लगी। हम आपको बताते हैं कि हार्दिक पास कितनी संपत्ति है
हार्दिक पांड्या के पास है करोड़ों की दौल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। आईपीएल-2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांड्या को मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ सहना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया और टीम को खिताब दिलाने में अहम रोल अदा किया। रोहित शर्मा के टी20 से सन्यास लेने के बाद वह कप्तानी के दावेदरा थे, लेकिन उनके हिस्सा कप्तानी तो आई नहीं बल्कि उप-कप्तानी भी चली गई
- Log in to post comments