Skip to main content

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया। इस पारी के दौरान रोहित ने कई शानदार शॉट मारे। इसी पारी के दौरान रोहित ने अपने साथी सूर्यकुमार से एक वादा किया और उसे उसी ओवर में निभाया भी।

Image removed.रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जमाया अर्धशतक

 दिल्ली। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में शानदार पारी खेली और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी। रोहित ने इस मैच में 57 रन बनाए जिसके दम पर टीम इंडिया ने 171 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और फिर इंग्लैंड को 103 रनों पर ढेर कर फाइनल में जगह बनाई। इस पारी के दौरान रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाज पर कहकर छक्का मारा और अपने साथी से जो वादा किया वो निभाया।

रोहित की ये पारी तब आई जब टीम इंडिया ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के विकेट खो दिए थे। यहां से रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

News Category