उत्तर प्रदेश की सियासत में इस समय एमएलसी उपचुनाव की हलचल है। सपा के टिकट पर एमएलसी बने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है जिसका नामांकन दो जुलाई तक होगा। माना जा रहा है कि सपा इस उपचुनाव से बाहर है। हालांकि अभी तक पार्टी हाईकमान ने इस पर कोई निर्णय नहीं दिया है
एमएलसी उपचुनाव में हार देख सपा ने छोड़ा मैदान।
लखनऊ। विधान परिषद में स्वामी प्रसाद मौर्य के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीट के उपचुनाव में सपा अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। विधायकों की संख्या बल काे देखते हुए पार्टी ने अंदरखाने यह निर्णय ले लिया है। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि दो जुलाई है। हालांकि, अभी तक भाजपा की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा इस पर पत्ते नहीं खोले गए हैं।
मौर्य ने फरवरी में दिया था त्यागपत्र
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के साथ ही इस वर्ष 20 फरवरी को विधान परिषद की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। उनका कार्यकाल छह जुलाई, 2028 तक था। इस रिक्त सीट के उपचुनाव के लिए दो जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
- Log in to post comments