Skip to main content

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को लेकर बड़ी चूक हुई। सीएसए मैदान में बने हेलीपैड पर उतरने की बजाय यह 500 मीटर दूर उस जगह उतरा जहाँ पीएम मोदी के लिए ट्रायल हेलीकॉप्टर उतरना था। पायलट भी भ्रमित हो गया। अधिकारी और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए फुटबॉल ग्राउंड पर इंतजार कर रहे थे लेकिन हेलीकॉप्टर गलत जगह उतरने के कारण उन्हें दौड़कर जाना पड़ा।

कानपुर। मुख्यमंत्री योगी के सीएसए मैदान में हेलीकॉप्टर उतरने में बड़ी चूक हुई। जहां सीएम का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बना था, वहां न उतरकर 500 मीटर दूर जहां पीएम मोदी के लिए ट्रायल हेलीकॉप्टर उतरना था वहां उतार दिया गया। पायलट भी ये नहीं समझ सका।

दरअसल, सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए सीएसए में कार्यक्रम स्थल के सामने फुटबाल ग्राउंड में हेलीपैड बनाया गया था, लेकिन वह वहां न उतर कर सीएसए हेलीपैड में उतरा। सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि सीएम की अगवानी के लिए फुटबाल ग्राउंड पर खड़े थे।

जब पता चला कि हेलीकॉप्टर सीएसए मैदान में उतर गया तो अफसर व अन्य 500 मीटर दौड़कर पहुंचे। सीएसए मैदान में पीएम मोदी के आगमन के दिन के लिए हेलीकॉप्टरों की ट्रायल लैंडिंग चल रही थी। फिर सीएम वहीं उतरे। इसके बाद उसे फुटबाल ग्राउंड पर पायलट लाए।

वहीं, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से इस बारे में संपर्क नहीं सका। जब 24 अप्रैल को पीएम मोदी का कार्यक्रम सीएसए मैदान में प्रस्तावित था,तब भी सीएम योगी आए थे। उस समय उनका हेलीकॉप्टर उड़ने के बाद डगमगा गया था। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया था।