
बरेली समाचार
थाना बारादरी पुलिस द्वारा दिनांक 22.05.2025 को सोते हुए व्यक्ति पर भरी सिल्ट की ट्राली पलट देने व उसके नीचे से दबने से एक व्यक्ति की मृत्यु की घटना मे नामजद वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 22.05.2025 की शाम समय करीब 04.00 बजे अपने घर के पास सुनील कुमार प्रजापति पुत्र गिरवर सिंह प्रजापति निवासी नवादा शेखान थाना बारादरी उम्र 45 वर्ष झाडियो के बीच छाया में आराम कर रहे थे, उसी समय सतीपुर मोहल्ले से नगर निगम के ठेकेदार द्वारा सफाई की गयी सिल्ट ट्रेक्टर से लाकर बिना देखे सुने सोये हुए सुनील प्रजापति पर पलट दिया गया था। जिस कारण दबने व दम घुटने से सुनील की मृत्यु हो गयी थी। उक्त घटना में सुनील के पिता गिरवर सिंह द्वारा थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 521/25 धारा 106 BNS बनाम नईम उर्फ शास्त्री ठेकेदार व अन्य के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था। मौके से ट्रेक्टर चालक व ठेकेदार फरार हो गये थे। काफी प्रयास व सर्विलान्स आदि की सहायता से नामजद अभियुक्त ठेकेदार नईम शास्त्री नईमउद्दीन पुत्र लड्डन शाह निवासी मोहल्ला फकीरान इस्लाम नगर थाना इस्लाम नगर बदायूँ उम्र 40 वर्ष को आज दिनांक 25.05.2025 को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियोग में धारा 106 बीएनएस का लोप कर साक्ष्य के आधार पर धारा 105/61(2) बीएनएस की बृद्धि करते हुए अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ में घटना में शामिल वास्तविक ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर चालक एवं सफाई नायक आदि का नाम प्रकाश में लाया गया है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। अभियुक्तगण द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए इलैक्ट्रानिक पत्रकारिता से जुडे एक व्यक्ति के माध्यम से घटना में शामिल ट्रैक्टर को बदल कर उसके स्थान पर दूसरा ट्रैक्टर पुलिस को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है, जिसके सम्बन्ध में भी गहनता से साक्ष्य संकलन एवं जांच की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को भ्रमित करने के सम्बन्ध में साक्ष्य पाये जाने पर धारा एवं नाम बढौत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी । कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड किये जाने हेतु कार्यवाही की जायेगी ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त*
नईम शास्त्री नईमउद्दीन पुत्र लड्डन शाह निवासी मोहल्ला फकीरान इस्लाम नगर थाना इस्लाम नगर बदायूँ उम्र 40 वर्ष
*अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0 521/25 धारा 105/61(2) BNS थाना बारादरी बरेली ।
*विवरण पूछताछः-*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह एनीजेनी सर्विसेज के नाम से वर्ष 2012 में रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें उसे आउटसोर्सिंग का कार्य करना था जिसमें उसने 02 कार्य प्रमुखता से वर्ष 2012 से नगर निगम बरेली में कराता आ रहा है, 01. लेवर सप्लाई एवं ट्रैक्टर ट्राली सप्लाई । वर्तमान में ठेकेदार द्वारा करीब 250 लेवर प्रतिदिन तथा 40-45 ट्रैक्टर प्रतिदिन निगम को आउट सोर्स पर उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रैक्टर की व्यवस्था ठेकेदार द्वारा ग्रुप के कई व्यक्तियो से कराया जाता है जिसमें बब्लू यादव, सुनील , हरिओम , महावीर , शीशपाल उर्फ बिट्टू आदि लोग है जिनके सम्बन्ध में भी विवेचना प्रचलित है।
*पुलिस टीम का विवरण*
1. प्र0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना बारादरी बरेली
2. उ0नि0 गौरव अत्री चौकी प्रभारी सैटेलाइट थाना बारादरी बरेली ।
3. हे0का0 879 चेतन सिंह थाना बारादरी बरेली ।
- Log in to post comments
- 5 views