
बरेली समाचार
थाना भोजीपुरा, बरेली पुलिस द्वारा थाना देवरनिया के चोरी के अभियोग के 02 वांछित अभियुक्त मय कबाड़ के गिरफ्तार। कब्जे से चोरी का एल्युमिनियम, विद्युत तार लगभग 50 कि० ग्रा०, 14 चैनल लोहा एवं 16 बी0 क्रास लोहा वजन करीब 350 किग्रा व 01 टैम्पो बरामद।
दिनांक 19.05.25 को मा वादी अभयजीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी आई 1581 हिन्डालको कालौनी रेनकर थाना पिपरी जिला सोनभद्र हाल तैनाती युनिवर्सल एम ई पी प्रोजेक्टस एण्ड इन्जीनियरिंग सर्विस लिमिटेड बरेली द्वारा कंपनी के स्टोर रूम से पुराना बिजली का तार (एल्यूमिनियम), चैनल व बीक्रास चोरी के सम्बन्ध में थाना देवरनियां पर मु०अ०सं० 194/25 धारा 305/317(2) बी एन एस बनाम 1. मौ० फैजान सलमानी आदि 02 नफर पंजीकृत कराया गया।
दिनांक 19.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा द्वारा पुलिस टीम के साथ उक्त चोरी की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तगण 1. मो० फैजान सलमानी पुत्र इस्लाम सलमानी नि० वार्ड न० 6 कस्बा व थाना देवरनियां जिला बरेली 2. मुबारिक अली पुत्र मी० अहमद नि० ग्राम अभयपुर केशोपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को चोरी किये गये सामान को खरीदने वाले कबाड़ी 3. तसलीम खाँ पुत्र नूर खाँ नि० ग्राम अभयपुर केशोपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली के साथ ग्राम अभयपुर मस्जिद के पास थाना भोजीपुरा जिला बरेली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एल्यूमिनियम विद्युत तार लगभग 50 कि० ग्रा०, 14 चैनल लोहा, 16 बी० क्रास लोहा कुल वजन 350 किग्रा० व 01 टैम्पो बरामद हुआ। पूछताछ पर अभियुक्त मो० फैजान व मुबारिक अली ने बताया कि उक्त सामान हमने यूनिवर्सल एम ई पी प्रोजेक्टस एण्ड इन्जीनियरिंग सर्विस लिमिटेड बरेली कंपनी के स्टोर रूम से चुराया है जिसे हम चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी तसलीम को बेच रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना मु०अ०सं० 455/25 धारा 317(5)/317(4)/ 317(2) बी एन एस पंजीकृत किया गया है तथा अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
- Log in to post comments
- 2 views