Skip to main content

बरेली समाचार

बरेली: आजश्रीअनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा जनपद बरेली के नगर क्षेत्र में यातायात के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थानो पर नियुक्त यातायात कर्मियों को ड्यूटी के दौरान धूप/गर्मी से बचाव एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यातायात निदेशालय उ0प्र0 से प्राप्त 50 टेम्प्रेचर कंट्रोल डिवाइस (AC हेलमेट) एवं 04 इंटरसेप्टर मोटर साईकिलों को विधि-विधान के साथ पूजा कर यातायात पुलिस कर्मियों को वितरित एवं इंटरसेप्टर मोटर साईकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ये AC हेलमेट यातायात पुलिस कर्मियों को भीषण गर्मी और धूप से बचाव प्रदान करेंगे, जिससे वे अपने ड्यूटी पॉइंट पर सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था बनाए रख सकें। साथ ही, श्री अनुराग आर्य ने यातायात पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने, आमजन के साथ शालीन व्यवहार करने तथा वर्तमान में चल रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

इस पहल का उद्देश्य यातायात पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ जनपद बरेली में यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, बरेली व अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।