
बरेली समाचार
अनैतिक देह व्यापार से 13530/ रुपये नकद व अश्लील कामुक सामग्री बरामद।*
वैश्यावृत्ति में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्यवाही एवं वैश्यावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के नेतृत्व में थाना इज्जतनगर से एक टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.05.2025 को समय 12.05 बजे कर्मचारी नगर चौराहे के पास थाना इज्जतनगर में स्थित गैलेक्सी स्पां से वैश्यावृत्ति करने वाले महिला/पुरुष अभियुक्त क्रमशः 1. सचिन कुमार पुत्र रोहितास दास निवासी भोजीपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 2. किशन कुमार पुत्र श्याम चरण निवासी ग्राम नवदिया इलाका सिघाई थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 3. रविना पत्नी नईम निवासी महोलिया थाना जरमुन्डिया जिला दुमका झारखण्ड हाल निवासी मोहल्ला करूला गली नं0 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 4. आयशा पुत्री तालिब निवासी नदीमपुरा थाना घंटाघर जिला सहारनपुर हाल निवासी हरथला थाना सिविल लाईन मुरादाबाद 5. ज्योति पुत्री स्व0 सुरेश गिरि निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी जिला बरेली 6. आफरीन पुत्री स्व0 हसीन निवासी शास्त्री पार्क नई दिल्ली हाल निवासी मोहल्ला करूला गली नं0 9 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 7. फबिया परवीन पुत्री मो0 शारिक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार करूला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद 8. रानी पुत्री स्व0 शकील अहमद निवाली वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना ठाकुर द्वारा जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मौहल्ला कोहिनूर तिराहा पंडित नंगला बाईपास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को कामुक एवं अश्लील सामग्री एवं वैश्यावृत्ति से 13530/ रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गैलेक्सी स्पा का संचालन नीरज व उसकी पत्नी सोनाली द्वारा किया जा रहा था, जो मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए थाना इज्जतनगर पर मु0अ0स0-443/2025 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
*पूछताछ-*
पूछताछ पर महिला अभियुक्ताओं ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग स्थानों की हैं, अपने-अपने परिवारों से अलग रहती हैं तथा रुपये कमाने के लालच में व ऐशो अय्याशी करने के लिए देह व्यापार का धंधा करती हैं। गैलेक्सी स्पां का संचालन नीरज व उसकी पत्नी सोनाली द्वारा किया जा रहा था। रविना ही यहां पर हम लोगों को बुलवा लेती है तथा ग्राहको को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती हैं। हम अपने ऐशो आराम व अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा करते हैं, जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से फोन पे पर डलवा लेती हैं। 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये के बीच में जहां भी सौदा बन जाता है, हम ग्राहकों की पसन्द के हिसाब से वैश्यावृत्ति करती हैं। आज भी हम लोग इन पुरुषों को बुलाकर रुपये कमाने के लिए इन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बारी-बारी से कमरे में जाकर वैश्यावृत्ति कर रही थी। हमारी जामा तलाशी में जो हम सब महिलाओं से 13530 रुपये मिले हैं ये हमने आज वैश्यावृत्ति करके कमाये हैं। हम लोग अपने मोबाइल फोनों से भी फोन कर ग्राहकों को बुला लेते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. सचिन कुमार पुत्र रोहितास दास निवासी भोजीपुरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ।
2. किशन कुमार पुत्र श्याम चरण निवासी ग्राम नवदिया इलाका सिघाई थाना भोजीपुरा जनपद बरेली।
3. रविना पत्नी नईम निवासी महोलिया थाना जरमुन्डिया जिला दुमका झारखण्ड हाल निवासी मोहल्ला करूला गली नं0 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
4. आयशा पुत्री तालिब निवासी नदीमपुरा थाना घंटाघर जिला सहारनपुर हाल निवासी हरथला थाना सिविल लाईन मुरादाबाद।
5. ज्योति पुत्री स्व0 सुरेश गिरि निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी जिला बरेली।
6. आफरीन पुत्री स्व0 हसीन निवासी शास्त्री पार्क नई दिल्ली हाल निवासी मोहल्ला करूला गली नं0 9 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
7. फबिया परवीन पुत्री मो0 शारिक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार करूला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद
8. रानी पुत्री स्व0 शकील अहमद निवाली वार्ड नं0 10 कस्वा व थाना ठाकुर द्वारा जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मौहल्ला कोहिनूर तिराहा पंडित नंगला वाईपास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0-443/2025 धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956
*बरामदगी*
वैश्यावृत्ति में प्रयुक्त सामग्री, सैक्सवर्धक दवाईयां, महिलाओं के मेकअप की विभिन्न सामग्री, 02 क्यूआर कोड फोन पे, 10 स्मार्ट फोन, 13530 रुपये नकद।
*पुलिस टीम-*
1. पुलिस उपाधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय जनपद बरेली ।
2. प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर बिजेन्द्र सिंह , थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
3. उ0नि0 सतीश कुमार , थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
4. उ0नि0 विनोद कुमार थाना, इज्जतनगर जनपद बरेली ।
5. उ0नि0 रवेन्द्र सिंह राणा, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
6. हे0का0 425 सर्वेश कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
7. हे0का0 736 चन्द्रहास, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
8. हे0का0 169 राजकमल, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
9. हे0का0 237 पप्पू राम, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
10. हे0का0 242 तेजपाल, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
11. हे0का0 165 धर्मवीर, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
12. हे0का091 मनोज कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
13. का0 3504 रोहताश कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
14. का0 2765 राहुल कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
15. का0 3506 मेघश्याम, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
16. हे0 का0 457 अमित कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
17. हे0का0 890 प्रमोद कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
18. हे0का0 22 दयानन्द, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
19. हे0का0 चालक 266 विपुल कुमार, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली
20. म0आ0 3600 स्वेता शर्मा, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
21. म0आ0 319 ब्रजेश शर्मा, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
22. म0आ0 3579 रश्मि, थाना इज्जतनगर जनपद बरेली ।
- Log in to post comments