
बरेली समाचार
थाना नवाबगंज क्षेत्र के दिनांक 16/05/2025 को ग्राम बरखन थाना नवाबगंज जनपद बरेली में शकुंतला देवी पुत्री राम भरोसे लाल की बारात ग्राम ग्रेम थाना हाफिजगंज जनपद बरेली से आई हुई थी। ग्राम बरखन के मैत्रिक बारात घर में खाना पीना चल रहा था। समय करीब रात्रि 11:00 बजे राकेश व गौरीशंकर उर्फ नेपाली पुत्रगण बेचेलाल उर्फ फकीरे निवासी ग्राम ग्रेम थाना हाफिजगंज जनपद बरेली जो शराब के नशे में थे। दोनों की सतीश पुत्र प्रीतम लाल निवासी ग्राम सहजना गोटिया थाना मीरगंज जनपद बरेली से कहा सुनी हो गई । सतीश जो लड़की पक्ष का रिश्तेदार है ने गाली देने का विरोध किया तो गौरी शंकर ने सतीश को पकड़ लिया और राकेश ने चाकू से सतीश के सीने पर जान से मारने की नियत से वार किया जिससे सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं डायल 112 मौके पर पहुंची। मजरूब सतीश उपरोक्त को सीएचसी नवाबगंज भेजा गया। सीएचसी नवाबगंज से चिकित्सकों के द्वारा सतीश की गंभीर हालात को देखते हुए बरेली के लिए रेफर कर दिया गया जो वर्तमान में मेडिसिटी हॉस्पिटल बरेली में भर्ती है। उपरोक्त घटना के संबंध में वादी हरीश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम बरखन थाना नवाबगंज जनपद बरेली की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त गण राकेश एवं गौरीशंकर उपरोक्त के विरुद्ध थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 310/2025 धारा 109/352 BNS पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.राकेश पुत्र बेचेलाल उर्फ फकिरे निवासी ग्राम ग्रैम थाना हाफिजगंज जिला बरेली
2.गौरी शंकर उर्फ नेपाली पुत्र बेचेलाल उर्फ फकिरे निवासी ग्राम ग्रैम थाना हाफिजगंज जिला बरेली
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0स0 310/2025 धारा 109/352 बीएनएस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.वरि0उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना नवाबगंज, बरेली
2.हे0का0 1133 सुरेशचन्द्र थाना नवाबगंज, बरेली
3. हे0का0 845 इमरान थाना नवाबगंज बरेली
4. का0 2948 दीपक गिरी थाना नवाबगंज ,बरेली
5. का0 1418 राकेश कुमार थाना नवाबगंज,बरेली
- Log in to post comments
- 1 view