
बरेली समाचार
आज मा० सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग एवं अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्री करूणाशंकर पटेल जी का आयोग का सदस्य बनने के बाद प्रथम बार जनपद बरेली में आगमन हुआ। अपनादल एस बरेली के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष बरेली एड अनुज कुमार गंगवार के नेतृत्व में इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली पर एकत्र होकर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया और उसकेे बाद पी डब्लू डी गेस्ट हाउस मे पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनावों, सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार पर बैठक की मा सदस्य पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल के पारिवारिक वैवाहिक समारोह मे भी सम्मिलित हुये
मा सदस्य द्वारा बताया गया कि किसी भी आमजन अथवा पार्टी पदाधिकारी को पिछड़ा बर्ग से सम्बंधित कोई समस्या यदि होती है तो वह किसी भी समय मुझे अवगत कराये मै उच्च स्तर से पिछड़ाबर्ग से संबंधित समस्या का निराकरण कराने का प्रयास करूंगा मा सदस्य जी के साथ प्रदेश महासचिव किसान मंच तारा चन्द्र पटेल , जिलाउपाध्यक्ष सीतापुर मोहसिन अंसारी रहे।
मा सदस्य के स्वागत मे जिलाध्यक्ष अनुज कुमार गंगवार एड , क्षेत्रीय अध्यक्ष आनंद मोहन पटेल , जिलामहासचिव गोपेन्द्रपाल एड , जिला सचिव इं मनीष कुमार, जिलामहासचिव अजय गंगवार , कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन , जिलामीडिया सचिव इं निशान्त सक्सेना , जिलाध्यक्ष आई टी मंच हेमन्त पटेल, पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष युवामंच अमित गंगवार, जिलाउपाध्यक्ष युवामंच अस्लीम , जिलाध्यक्ष सहकारिता मंच महेश कन्नौजिया ,का• बिधानसभा अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण सम्मिलित रहे
- Log in to post comments
- 1 view