
बरेली समाचार मुदित प्रताप सिंह
शाही _ नगर पंचायत शाही के कांग्रेस नगर अध्यक्ष रेहान खान एवं कस्बे के प्रमुख समाजसेवी छोटा भाई फुरकान राजा खान और मोहम्मद उबेद खान उर्फ रुहेल खान ने मिलकर आज चार दिवसीय शाही प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद रामपुरा ओर शेरगढ़ की दो टीमों के बीच मैच खेला गया। मैच की कामेट्री असलम भाई ने की। शाही प्रीमियम लीग का प्रबंधन साबिर अली नियाज़ी सिकंदर वीरेंद्र हसीन आदि लोगो ने किया। मैच देख रहे लोगों ने खिलाड़ियों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी गणमान्य लोगों के अलावा कस्बे के लोग मौजूद रहे। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने बताया कि चार दिवसीय शाही प्रीमियम लीग टूर्नामेंट में आठ टीमें चार दिन तक बल्लेबाजी करेंगी। उसके बाद जीतने वाली टीम को ट्रॉफी और नगर पुरस्कार दिया जाएगा।
- Log in to post comments
- 2 views