
बरेली समाचार
बरेली _ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय शुक्ला को पीलीभीत जिले के संगठन सृजन अभियान का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए जाने पर कांग्रेसियों में दौड़ी खुशी की लहर। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित राज शर्मा एवं अन्य कांग्रेसियों ने स्टेशन रोड स्थित ग्रीन हवेली हॉल में अजय शुक्ला का फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि अजय शुक्ला को कोऑर्डिनेटर बनाए जाने से न केवल पीलीभीत को लाभ होगा, बल्कि बरैली का भी सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अजय शुक्ला की पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री संगीता कोशल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर अजय शुक्ला की कृपा तारीफ करते हुए कहा कि अजय शुक्ला पुराने और समर्पित कांग्रेसी हैं, और उनकी नियुक्ति से पीलीभीत में संगठन को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर स्वागत कार्यक्रम में प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पारस शुक्ला, संगीता कौशल, पप्पू सागर, डॉ. सर्वत हुसैन हाश्मी, सुरेंद्र सोनकर, धर्मेश कौशल, फिरोज खान, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, अफजाल हुसैन अंसारी, ईश्वरण मौर्या और काशिम, अमित कश्यप,नशीर अब्बाशी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
- Log in to post comments
- 3 views