
आजमगढ़ के जहानागंज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कनैला प्राथमिक विद्यालय में 72 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सात बच्चे अस्वस्थ पाए गए। स्वास्थ्य टीम ने बच्चों के आंख कान नाक और दांतों की जांच की। एक तालू कटे बच्चे को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया। बुखार कान और आंख की समस्या वाले बच्चों को मुफ्त दवाई दी गई।
आजमगढ़। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जहानागंज की ए टीम ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय कनैला के आंगनबाड़ी केंद्र द्वितीय पर 72 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सात बच्चे अस्वस्थ मिले। स्वास्थ्य टीम सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची।
इस दौरान शून्य से छह वर्ष के इन बच्चों के आंख, कान, नाक तथा दांत के परीक्षणोपरान्त उनका वजन तथा लंबाई भी ली गई। एक तालू कटे बच्चे की पहचान कर मुफ्त इलाज के लिए हायर सेंटर गोरखपुर के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा दो बच्चे बुखार से पीड़ित मिले। वहीं दो बच्चों के कान तथा दो बच्चों के आंख में समस्या मिली। इनका परीक्षण कर मुफ्त दवाई दी गई।
डॉ. ईश्वरचंद यादव ने अभिभावकों से कहा कि बच्चों के शरीर में पानी की कमी न होने पाए। उन्हें लू व धूप से बचाएं। उन्होंने कहा कि जन्म के छह माह बाद सभी बच्चों को संतुलित अनाज व दाल देना आवश्यक है। स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि आस -पास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
भोजन व पानी को हमेशा ढककर रखें । स्वास्थ्य टीम में डाक्टर के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ धर्मेन्द्र, पांडेय, एनम इन्दू कुमारी के साथ आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता गीता पांडेय, सहायिका शीला पांडेय उपस्थित रही
- Log in to post comments
- 1 view