Skip to main content

 

चंदौसी समाचार

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ०प्र० के तत्वाधान में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, सम्भल श्री दुर्ग नारायण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में माँ सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।

सिविल कोर्ट चंदौसी व बाह्य स्थित न्यायालय सम्भल व गुन्नौर एवं समस्त राजस्व चकबन्दी न्यायालयों एवं बैंकों (इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, प्रथमा यू० पी० ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ इण्डिया, केनरा बैंक,) द्वारा दिनांक 10.05.2025 को प्रातः 10.30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सम्भल श्री वी० के० लाल, अपर सत्र न्यायाधीश चंदौसी, सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती आरती फौजदार, अपर सत्र न्यायाधीश एस० सी० एस ० टी० एक्ट, सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती रागिनी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, संभल स्थित चंदौसी श्री अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल स्थित चंदौसी, श्रीमती अर्चना सिंह-प्रथम, सिविल जजासी० डि०। सम्भल स्थित चंदौसी श्री आदित्य सिंह, सिविल जज । जू० डि०। सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती दिव्या गर्ग एवं बार काउंसिल चंदौसी के अध्यक्ष श्री नजर कुरैशी व अन्य अधिवक्तागण अन्य वादकारीगण, बैंक के कर्मचारीगण व न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं सिविल जज । जू० डि०।, बाह्य न्यायालय सम्भल श्री नावेद अख्तर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बाह्य न्यायालय सम्भल श्री ललित कुमार सिंह तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय वंदना सिंह एवं सिविल जज ।जू० डि०। बाह्य न्यायालय गुन्नौर श्री नाजिम अकबर द्वारा अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन करते हुए जनपद न्यायालय सम्भल स्थित चंदौसी मुख्यालय व बाह्य न्यायालय सम्भल व गुन्नौर द्वारा कुल 2318 वादों का निस्तारण किया गया। समस्त मामलो में अर्थदण्ड/प्रतिकर के रूप में कुल मु0-71187488.43/-रू० वसूल/प्रदत्त कराये गये।

प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सम्भल श्री वी० के० लाल द्वारा 36 वादो का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी, एम०ए० सी० टी०, सम्भल श्री प्रदीप कुमार द्वारा मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण के 45 वादों का निस्तारण करते हुए पीड़ित पक्ष को मु0-54536538/-रू० प्रतिकर के रूप में दिलवाया गया। अपर सत्र न्यायाधीश चंदौसी, सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती आरती फौजदार द्वारा 106 वादो का निस्तारण करते हुए मु0-6700/- रूपये जुर्माना किया गया। अपर सत्र न्यायाधीश एस ० सी० एस ० टी० एक्ट, सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती रागिनी द्वारा 05 वाद का निस्तारण करते हुए मु0-2500/-रूपये जुर्माना किया गया। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / अपर सत्र न्यायाधीश /विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट श्री अवधेश कुमार सिंह द्वारा 08 वाद का निस्तारण करते हुए मु0-4500/-रूपये जुर्माना किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती अर्चना सिंह- प्रथम द्वारा 576 वादों का निस्तारण करते हुए मु० 48100/-रूपये जुर्माना किया गया। सिविल जज। सी० डि०। संभल स्थित चंदौसी श्री आदित्य सिंह, द्वारा 866 वाद का निस्तारण करते हुए मु0-317500/-रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज ।जू० डि०। सम्भल स्थित चंदौसी श्रीमती दिव्या गर्ग द्वारा 41 वादों का निस्तारण किया गया तथा मु०-600/-रू० अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज । जू० डि०। जे० एम० बाह्य न्यायालय सम्भल श्री नावेद अख्तर 199 वादो का निस्तारण करते हुए मु0-20050/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बाह्य न्यायालय सम्भल श्री ललित कुमार सिंह द्वारा 108 वादों का निस्तारण करते हुए मु०- 1200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय बाह्य न्यायालय सम्भल श्रीमती वंदना सिंह द्वारा 115 वादों का निस्तारण करते हुए मु०- 1250/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया। सिविल जज । जू० डि०। न्यायिक मजिस्ट्रेट बाह्य न्यायालय गुन्नौर श्री नाजिम अकबर द्वारा 192 वादों का निस्तारण करते हुए मु0-10060/-रूपये जुर्माना वसूल किया गया।

जनपद सम्भल के समस्त राजस्व न्यायालय द्वारा 10946 वादों का निस्तारण किया गया।

उपभोक्ता फोरम द्वारा 21 वादो का निस्तारण करते हुए मु0-16238490.43/-रूपये समझौते की धनराशि प्राप्त करायी गयी।

जनपद सम्भल के विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 277 मामलों का निस्तारण कर मु0-24496277/-रूपये की धनराशि समझौते के उपरान्त प्राप्त की गई।