
बरेली समाचार
पाकिस्तान से तनातनी के बीच पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है। बरेली में एसएसपी ने जिले की सीमा और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई हैं।
पाकिस्तान से तनातनी के बीच बरेली पुलिस ने भी तैयारियां तेज कर दी है। एसएसपी ने जिले की नाकाबंदी करते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा है और विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों को विशेष जरूरत पर ही अवकाश दिया जा रहा है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले की सीमा और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। हर टीम में एक दरोगा और न्यूनतम चार से पांच सिपाही रहेंगे। यह टीमें सीमा और संवेदनशील स्थानों पर कुल 53 जगह चेकिंग करके संदिग्ध लोगों व वाहनों की धरपकड़ करेंगी।
पुलिस टीम गांधी उद्यान, साहू गोपीनाथ, कुदेशिया फाटक, डेलापीर चौकी, ईदगाह चौराहा, बाकरगंज, ईसाइयों की पुलिया, डोहरा मोड़, विलयधाम, सौ फुटा पूर्वी, बुखारा मोड़, मोहनपुर तिराहा, ट्यूलिया अंडरपास, रोड नंबर एक परसाखेड़ा, रामगंगा तिराहा पर तैनात रहेंगी।
बहेड़ी के आमडंडा टोल, बहादुरगंज चीनी मिल, देवरनियां के बकैनिया, भमोरा के दातागंज बार्डर, अलीगंज में रफियाबाद बार्डर, मीरगंज के मंडनपुर बार्डर, फरीदपुर के द्वारिकेश चीनी मिल बार्डर और भुता के सिंघाई-फरीदपुर बार्डर समेत कुल 53 प्वाइंट पर पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
- Log in to post comments